राज्य

अहमदाबाद (Ahmedabad)में इमारत की लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से आठ मजदूरों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बुधवार को उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूट गई और इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना के बाद चारों तरफ-चीख पुकार मची हुई है. पुलिस ने बताया कि जिन आठ लोगों की मौत हुई है, वे सभी मजदूर हैं और गुजरात के पंचमहाल के रहने वाले थे.

यह घटना शहर के पाजंरापोल चौराहे के पास बन रहे निर्मणाधीन इमारत की है, जिसकी लिफ्ट टूट गई और की लीफ्ट बिल्डिंग में काम कर रहे 8 मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना सुबह दस बजे की है. यह इमारत एस्पायर ग्रुप बना रहा था और इस बिल्डिंग का नाम एस्पायर-2 है. सभी मजदुर गुजरात के पचंमहाल जिले के रहने वाले थे. वहीं, प्रशासन ने कहा कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई होगी.

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया
अहमदाबाद में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया और कहा कि निर्माणाधीन इमारत में हुआ हादसा दुखद है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उनके प्रति संवेदना है. आशा है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

पुंछ में बस हुई हादसे का शिकार, 9 की मौत
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि बस से करीब 36 यात्री सफर कर रहे थे और यह गली मैदान से पुंछ की तरफ जा रही थी. हालांकि, सावजियान के सीमावर्ती इलाके में बरारी नाले के पास बस हादसे की शिकार हो गई.

उपराज्यपाल ने किया मुआवजे का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पुंछ के सावजियान में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है.’

कहीं यह लंगूर के पढ़ने का जूनून तो नहीं! टीचर्स क्‍लास से भगा रहे पर नहीं होता टस से मस
मामला झारखण्ड-बिहार सीमा से 13 किलोमीटर दूर पठार और पहाड़ों के बीच स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दनुआ का है.मामला झारखण्ड-बिहार सीमा से 13 किलोमीटर दूर पठार और पहाड़ों के बीच स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दनुआ का है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button