बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का होता है महत्वपूर्ण योगदान , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर राजपूत !
मैनपुरी 26 जून, 2023 – जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास यादव ने बताया कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तगर्त विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किये जाने के लिए महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल, विकास दल एवं युवा कल्याण उ.प्र. लखनऊ द्वारा दिशा-निदेर्श जारी किये गये हैं। उन्होने बताया कि प्रस्ताव अद्योहस्ताक्षरी में उपलब्ध कराये जायेंगे, यह पुरस्कार राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यो में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान करने वाले युवाओं (पुरूष, महिला) को विकास कायर्क्रमों के विभिन्न क्षेत्रों यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्पबचत, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना व संचालन, जैविक खेती, सौर ऊजार्संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कायर्क्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पयर्टन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लनिर्ंग इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो को विशिष्ट पहचान देने हेतु प्रदान किया जायेगा, विगत 03 वित्तीय वर्षो में किये गये कार्यो की पहचान होगी, प्रत्येक वर्ष 10 व्यक्तियों को शासन स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा, पुरस्कार में 01 पदक, 01 प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा और रू. 50 हजार नकद शामिल होंगे।
उन्होने बताया कि पात्रता हेतु उ.प्र. का नागरिक हो, 01 जनवरी 2024 को 15 से 35 वषर् के बीच आयु हो, पुरस्कार जीवनकाल में एक बार ही दिया जायेगा, किसी सेवा में अथार्त केन्द्र, राज्य सरकार, सावर्जनिक उपकर्मो, विश्वविद्यालयो, स्कूल, काॅलेजों आदि में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होगा, जनपद से मात्र एक ही प्रस्ताव भेजा जा सकेगा। उन्होने बताया कि इच्छुक युवा आवेदन दि. 31 अगस्त 23 तक प्राप्त कर जनपद स्तरीय समिति से परीक्षणोपरांत उपयुक्त प्रस्ताव को जिलाधिकारी की अनुशंसा के साथ दि. 15 सितम्बर 2023 तक महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ.प्र. लखनऊ को प्रेषित किया जायेगा, इच्छुक आवेदक विवेकानन्द यूथ एवाडर् (व्यक्तिगत श्रेणी) हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कायार्लय विकास भवन से प्राप्त कर सकते हैं।