राजनीति

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सीनियर IAS केके पाठक को कई लाइनों में दी सीख!

Bihar:विदेश गए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट के बाद बदले माहौल से राज्य की नीतीश कुमार सरकार सहज नहीं है। उसे और असहज कर दिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय IAS अधिकारी केके पाठक और तेजस्वी यादव के चर्चित शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने शिक्षा मंत्री ने 22 दिन पहले अपने विभाग में बतौर अपर मुख्य सचिव ट्रांसफर होकर आए सीनियर IAS केके पाठक को कई लाइनों में सीख दी है। इसमें एक लाइन यह भी साफ है. ध्यान रखें कि विभाग के अफसर नायक मूवी का हीरो या रॉबिनहुड वाली छवि बनान का प्रयास न करें. राम और रामचरितमानस के खिलाफ बोलकर चर्चित हुए शिक्षा मंत्री ने आईएएस केके पाठक के आने के बाद विभाग में गालीबाज शब्दावली प्रचलित होने का जिक्र करते हुए उन्हें पीत पत्र के अंत में ही निर्देश दिया है कि आगे उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। उन्होंने विशेष तौर पर मीडिया के दुरुपयोग से बचने का निर्देश देते हुए कई बातें साफ तौर पर कही हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button