punjab
13 हजार कच्चे अध्यापक होंगे स्थाई, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का एलान
पंजाब:पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने एलान किया कि मई में कैबिनेट की बैठक में 13 हजार कच्चे अध्यापकों को स्थायी कर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बैंस सोमवार को उपचुनाव के सिलसिले में जालंधर पहुंचे थे। इस दौरान बैंस ने विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री परगट सिंह को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों परगट सिंह ने ट्वीट किया कि सरकारी स्कूलों में सात फीसदी छात्र ड्रॉप आउट हुए हैं, जबकि सच्चाई है कि यह ड्रॉप आउट उन्हीं के शिक्षा मंत्री रहते हुए थे।