नारीशक्ति के लिए शिक्षा है ऑक्सीजन -एस डी एम
आज दिनांक 14 सितम्बर 22 – विकासखंड कुरावली के लल्लू सिंह इंटर कॉलेज में बाल संरक्षण हेतु कार्यक्रम एसडीएम योगान्तर त्रपाठी कुरावली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कुरावली, संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा, थाने के बाल कल्याण अधिकारी, पीएलबी सुशील कुमार, उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एस डी एम योगान्तर त्रिपाठी सर ने तहसील से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा बालिकाओं को शिक्षा के विकास में अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।
कुरावली में लल्लू सिंह इण्टर कॉलेज में नारी सशक्ति कारण के लिए छात्रों की किया जागरूक
खंड विकास अधिकारी ने विकास से संबंधित विभिन्न योजनाएं आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी दी संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप योजना लक्ष्मी महिला सम्मान को तथा पोक्सो के विषय में जानकारी दी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुशील कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न एक्ट के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय में प्रबंधक श्री मदनलाल वर्मा, प्रधानाचार्य श्री चन्द्रशेखर वर्मा, प्रधान लिपिक श्री रामवीर सिंह, श्री योगेश कुमार यादव, अवनेश सक्सेना, व सभी अध्यापक उपस्थिति रहे। प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने बालिकाओ को नारी सशक्तीकरण के सम्बंध में उत्साहित किया और कहा अच्छी नारी बनने के लिए शिक्षा अग्रणी है।