प्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

NCERT का आदेश नहीं मानेगा केरल का शिक्षा विभाग, मुगलों का इतिहास, गुजरात दंगे नही हटेंगे सिलेबस से

केरल:नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग NCERT ने पिछले दिनों इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिंदी के पाठयक्रम में कुछ बदलाव किए थे. केरल की कम्युनिस्ट सरकार ने इन बदलावों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. पाठयक्रम से जिन सामाग्री को NCERT ने हटाया है, उसे राज्य सरकार के स्कूली किताबों में शामिल किया जाएगा. केरल शिक्षा विभाग मुगलों का इतिहास, गुजरात दंगे और डार्विन के विकासवाद की थ्योरी को अपने सिलेबस में शामिल रखना चाहते है.

पीएम मोदी करेंगे लगातर कर्नाटक के दौरे,बीजेपी के पक्ष में मांगेंगे वोट

हिंदी के पाठक्रयक्रम से कविताएँ और पैराग्राफ हटाने का फैसला किया गया है. सिलेबस में जो भी बदलाब किया गया है, उसे मौजूदा शैक्षणिक सत्र यानी 2023.24 से ही लागू कर दिया गया है. आश्चर्यजनक है कि सीपीएम ने पश्चिम बंगाल की सत्ता में रहते हुए मुगलों द्वारा हिंदुओं पर किए गए अत्याचारों की घटानओं को किताबों से हटवा दिया था. इसके लिए एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में साफ तौर पर लिखा हुआ था. मुस्लिम शासन की कभी भी आलोचना नहीं होनी चाहिए. मुस्लिम शासकों और आक्रमणकारियों द्वारा किए गए मंदिरों के विनाश का भी उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button