सैफई में किया गया शिक्षा चौपाल का आयोजन !
इटावा – पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा (उत्तर प्रदेश) के निर्देशों के क्रम में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय 1-8 हरदोई विकास खंड- सैफई में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें निर्देशित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा ने ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर चर्चा करते हुए बताया कि विकास खंड के अधिकांश विद्यालय (दिव्यांग शौचालय )को छोड़कर लगभग सभी विद्यालय संतृप्त हो गए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प की न्यूनतम सुविधाओं से विद्यालयों का संतृप्तिकरण होने के पश्चात उनके भौतिक परिवेश में सुधार हुआ है और उनका आकर्षण बढ़ा है साथ ही विद्यालयों में डेस्क बेंच की सुविधा बढ़ने के कारण बच्चों का विद्यालय की ओर रुख हुआ है और उनकी पढ़ाई लिखाई स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालयों में हो रही है। जो पैरामीटर अभी शेष हैं उनको शीघ्र ही पंचायत विभाग और विकास विभाग के तालमेल से शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन मिला है।
खंड शिक्षा अधिकारी सैफई ने शिक्षा चौपाल में उपस्थित सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील की है कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में करवाएं। डीबीटी से प्राप्त पैसे का उपयोग बच्चों की ड्रेस जूता मोजा स्वेटर बैग आदि में ही करें। निपुण भारत मिशन पर किशन चंद्र ए आर पी ,ममता वर्मा , रवि कुमार , नसीब खान संकुल शिक्षक द्वारा निपुण लक्ष्य के उद्देश्यों एवं उनकी प्राप्ति हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई यह भी बताया कि निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयुक्त टूल यथा आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका ,निपुण लक्ष्य ऐप,प्रिंट मेटेरियल, बिग बुक, गणित किट, विज्ञान किट, पुस्तकालय आदि का उपयोग किया जा रहा है जिसकी सहायता से प्रत्येक विद्यालय निपुण विद्यालय बनने की ओर अग्रसर है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से पढ़ाई लिखाई के संबंध में जानकारी ली जिसमें अभिभावक अनीशा बेगम ने बताया कि उनका बेटा अफजल कक्षा 4 में पढ़ रहा है और मैं अपने बेटे की पढ़ाई से पूर्णतया संतुष्ट हूं अन्य अभिभावक शबनम बेगम की पुत्री आयशा कक्षा 7 में है और बताया कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है। सभी अध्यापक मन से पढ़ाते हैं। डीबीटी के अंतर्गत विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान वर्ष में उनके विद्यालय में 300 बच्चों का नामांकन है जिसमें प्रथम बैच में ही 276 बच्चों का पैसा आ चुका है शेष बच्चा बच्चों का बंच बन चुका है जो शीघ्र ही अभिभावक के खातों में पैसा आ जाएगा। कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।