खाना पकाना

खाली पेट मुट्ठी भर खाएं ये एक ड्राई फ्रूट(ड्राई फ्रूट)

बादाम :बादाम में पाए जाने वाले तमाम विटामिन्स और मिनरल्स आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि बादाम को पोषक तत्वों का पावर हाउस भी कहा जाता है। दादी-नानी के जमाने से सेहत को दमदार बनाए रखने के लिए बादाम खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी बादाम खाने से सेहत को मिलने वाले फायदों को बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरीके से इस ड्राई फ्रूट  (ड्राई फ्रूट) को अपनी डाइट का हिस्सा बना लीजिए।

भिगोकर खाएं बादाम
अगर आप सुबह खाली पेट बादाम को भिगोकर खाते हैं तो आप इससे मिलने वाले फायदों को कई गुना बढ़ा सकते हैं। अगर आप अपनी गट हेल्थ को इम्प्रूव करना चाहते हैं तो आपको बादाम को भिगोकर ही अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। हर रोज भीगे हुए बादाम खाने से आपको पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

वेट कंट्रोल करने में मददगार
बादाम में फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है यानी सुबह-सुबह खाली पेट बादाम का सेवन करके आपका पेट भरा हुआ महसूस करेगा। फाइबर रिच बादाम आपकी वेट लॉस जर्नी को भी काफी हद तक आसान बना सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक बादाम कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करके आपकी हार्ट हेल्थ को इम्प्रूव करने में भी कारगर साबित हो सकता है।

बादाम में पाए जाने वाले तत्व
बाबा रामदेव के मुताबिक हर रोज बादाम का सेवन कर आप अपने दिमाग की शक्ति को बढ़ा सकते हैं। प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम और मैग्नीशियम युक्त बादाम खाकर आप अपने जोड़ों के दर्द से भी छुटकारा पा सकते हैं। हर रोज खाली पेट थोड़े से भीगे हुए बादाम खाकर आप पूरे दिन एनर्जेटिक फील कर पाएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button