राज्य

प्लॉट खरीदने (प्लॉट खरीदने )का आसान तरीका

नई दिल्ली. देश में इस समय हर कोई महंगाई की मार झेल रहा है. महंगाई ने लोगों का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है. जिन लोगों ने घर मकान ले रखा है उनकी EMI के चलते चिंता बढ़ ही गई है. साथ ही जो लोग लेने का प्लान बना रहे हैं वो भी काफी परेशान हैं. महंगाई के इस दौर में अगर हम फ्री में प्लॉट मिलने की बात करें तो आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी. लेकिन बता दें कि ये सच है, आप फ्री में प्लॉट (प्लॉट खरीदने ) ले सकते हैं वो भी बिलकुल लीगल तरीके से. बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

आपको यहां कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान रखकर आप मुफ्त में प्लॉट ले सकते हैं. सालों तक बचत करने और योजना बनाने के बाद आपकी कोशिश यह होनी चाहिए कि आप सही फैसला लें, जिससे बाद में आपको कोई पछतावा ना हो. वैसे तो इसके लिए कुछ नहीं बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हम आपको पहले ही बता दें कि यह थोड़ी मेहनत का काम तो है.
बिना 1 रुपये दिए कैसे खरीदें प्लॉट
अगर आप फ्री में प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छे लेआउट की तलाश करनी होगी. लेआउट का मलतब उस प्रॉपटी के प्रोपर डाक्यूमेंट हो. हर तरह के बैंक से लोन फैसिलिटी अवेलेबल हो, प्रोपर डेवलपमेंट हो जैसे रोड, पानी, बिजली आदि. इस तरह के कम से कम प्रोजेक्ट सर्च करें. उसके बाद उसमें टॉप 2 प्रोजेक्ट को सेलेक्ट करें. अब उसमें से एक को फाइनल करें. फाइनल किए गए प्रोजेक्ट में किसी एक प्लॉट को सिलेक्ट करें जो आपको पसंद हो. फिर उसके बाद टोकन अमाउंट देकर उस प्लॉट को बुक कर लीजिए. टोकन अमाउंट देने का मतलब आप उस प्लॉट के लीगल ऑनर हो गए. सिर्फ उस समय तक के लिए जब की आपको बाकी अमाउंट पे करने का समय दिया गया है.

डेवलपर आपको देगा कमीशन
तीसरे स्टेप में हम आपको बताते हैं आगे क्या करना होगा. अब आपको उस डेवलपर के साथ चैनल पार्टनर या रेफरल पार्टनर के तौर पर काम करना होगा. मान लीजिए आपका प्लाट 11 से 12 लाख रुपये का है. तब आप उस डेवलपर के साथ एक डील कर सकते हैं. आपको जानना होगा कि एक प्लॉट बिकवाने पर डेवलपर आपको कितना कमीशन देगा. अगर डेवलपर आपको 5% से 10% तक कमीशन देता है मतलब आपको एक प्लॉट पर 75 हजार से 1 लाख तक का फायदा होगा.
आखिरी में करनी होगी थोड़ी मेहनत
प्लॉट के लिए एक भी रुपया न देना पड़े इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. इसके लिए आपको की पूरी कीमत लोगों को साइट विजिट करवा कर एक दो-प्लॉट को सेल करवाना होगा. इससे डेवलपर को आप पर विश्वास हो जाएगा और वो आपको जल्दी एग्रीमेंट के लिए फोर्स भी नहीं करेगा. अब आप 6 महीने सालभर में दस से बारह प्लॉट सेल करवा सकते हैं. इससे आपको कमीशन के तौर पर अच्छी खासी कमाई हो जाएगी. आपका टोकन अमाउंट भी वापस मिल जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button