main slideअंतराष्ट्रीय
नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके

नेपाल (Tremors of earthquake) में अच्छम जिले के बबाला के आसपास 18:08 बजे भूकंप आया। इस हफ्ते की शुरुआत में हिमालयी देश में 6.3 तीव्रता का भूकंप (Tremors of earthquake) आया था।
भूकंप नेपाल के काठमांडू से 155 किमी पूर्वोत्तर में 100 किमी की गहराई पर आया। इससे पहले 2015 में राजधानी काठमांडू और पोखरा के बीच मध्य नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का एक उच्च तीव्रता वाला भूकंप आया था।
अनुमान लगाया गया कि 8,964 लोग मारे गए थे और लगभग 22,000 लोग घायल हुए थे। झटके लाहौर, पाकिस्तान, तिब्बत के ल्हासा और बांग्लादेश के ढाका में भी महसूस किए गए थे।