राज्य

अंडमान और निकोबार द्वीप समू ( Andaman and Nicobar Islands)में  5.0 की तीव्रता से आया भूकंप

 

नई दिल्ली. मंगलवार यानी कि आज सुबह पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ( Andaman and Nicobar Islands)के 215km ESE में लगभग 5:57 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इससे पूर्व सोमवार की दोपहर को भी बंगाल की खाड़ी में स्थित भारतीय द्वीर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. दोपहर करीब 3 बजकर 2 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर से 256 किलोमीट दक्षिण पूर्व में यह भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी. वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी 3.2 रिक्टर स्केल की कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. डोडा में दोपहर 12.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button