उत्तराखंड

उत्तरकाशी (Uttarkashi)में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप

देहरादून. उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में सोमवार तड़के करीब 1:50 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी. नीचे थी. इस भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 24 किमी. दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व (ESE) में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में उत्तरकाशी में आए इस भूकंप की जानकारी दी. इससे पहले उत्तराखंड के ही टिहरी में 6 नवंबर को रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता का एक भूकंप आया था.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 9 नवंबर को भी तड़के 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप नेपाल में 6.3 तीव्रता के अपेक्षाकृत मजबूत भूकंप के बाद आया. जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जमीन के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि नेपाल में आए भूकंप का केंद्र नेपाल के दोटी जिले में दिपायल था. इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. हिमालयी देश नेपाल में भूकंप के इन झटकों के बाद घर ढहने की घटना में कई लोगों की मौत हुई थी.
भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि इंडियन प्लेट यूरेशियन प्लेट की ओर लगातार खिसक रही है. इसके कारण हिमालय के देशों और भारत के राज्यों में लगातार भूकंप के झटके आते रहते हैं. भारत के बिहार से लेकर कश्मीर तक के राज्यों में लगातार भूकंप का खतरा बना रहता है. वैसे भी पहाड़ी राज्यों को भूकंप के लिए ज्यादा संवेदनशील माना जाता है. भूकंप में जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए सरकार ने देश के सभी भूकंपमापी सेंसरों को आपस में कनेक्ट करने का फैसला किया है. इससे भूकंप की पहले ही चेतावनी मिलने से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सकता है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button