अंतराष्ट्रीय

तुर्की-सीरिया ( Turkey-Syria)में भूकंप से 15 हजार मौतें, 2015 के बाद सबसे बड़ी तबाही

तुर्की-सीरिया: तुर्की-सीरिया ( Turkey-Syria) में आए सोमवार को तीव्र गति के भूकंप के चलते 15 हजार से अधिक लोगों की जानें चली गईं. 50 हजार से अधिक लोग घायल हो गए. मलबे के नीचे फंसी जिंदगियां अभी भी मदद की बाट खोज रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1 लाख लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं, जिसमें अलग-अलग देशों की टीमें भी हैं. अधिकांश तौर पर सीरिया में मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. भारत, चीन और अमेरिका सहित कई देश तुर्की-सीरिया की मदद करने में जुटे हुए हैं.

वहीं तुर्की में जमा देने वाले तापमान के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को बार-बार रोकना पड़ रहा है. लोग मलबों में दबे अपनों को पानी की बोतलें पहुंचा रहे हैं, ताकि कैसे भी उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके. सोशल मीडिया पर मलबों के नीचे फंसे लोगों व बच्चों के कई वीडियो सामने आए हैं, जो हैरान कर देने वाले हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई बच्चों को सुरक्षित निकाला गया. तुर्की के राष्ट्रपति भूकंप पीड़ित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. वहीं तुर्की में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसके अलावा कई प्रांतों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. वहीं WHO ने चेतावनी जारी की है. साथ ही अन्य देशों से मदद की गुहार भी लगाया है. तुर्की के राष्ट्रपति ने सरकार का किया बचाव
तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप के बाद हालात संभालने को लेकर उठ रहे सवालों पर सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि इस स्तर तक की आपदा के लिए तैयार रहना असंभव है. आलोचकों का कहना है कि इमरजेंसी सेवाएं धीमी गति से काम कर रही हैं और सरकार की तैयारी भी सही नहीं थी. तुर्की में भूकंप के चलते 13.5 मिलियन लोग प्रभावित
सोमवार को आए विनाशकारी तूफान के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम में अदाना से पूर्व में करीब 450 किलोमीटर तक का क्षेत्र भूकंप के चलते प्रभावित हुआ है. करीब 13.5 मिलियन लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं.
भारतीय सेना के डॉक्टर घायलों का कर रहे हैं इलाज
सोमवार को आए विनाशकारी भूकंपों से प्रभावित लोगों को तुर्की के Hatay शहर में भारतीय सेना द्वारा बनाए गए फील्ड अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू है.

तुर्की के नूरदगी में एनडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं. सोमवार को तुर्की में आए विनाशकारी तूफान के बाद भारत सरकार की तरफ से एनडीआरएफ की तीन टीमें भेजी गई हैं. साथ ही प्रशिक्षित डॉग, दवाएं और अन्य जरूरी उपकरण भी साथ भेजे गए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button