हरियाणा से जम्मू और कश्मीर तक आया भूकंप

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर धरती कांपने की जानकारी मिली है. इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और आसपास के इलाकों में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है. EMSC के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा जिला था. भूकंप मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर 5.4 की तीव्रता से आया था.
भूकंप के चलते दफ्तरों व घरों से बाहर निकले लोग
करीब 10 सेकेंड तक धरती जोरदार तरीके से हिलती रही. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए. हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में झटका महसूस होने पर बच्चे स्कूल से बाहर भागते हुए नजर आए. भूकंप के चलते डोडा के जिला अस्पताल की दीवारों में दरारें आ गई हैं. किश्तवाड़ जिले में भी भूकंप आने के तुरंत बाद सरकारी कर्मचारी दफ्तर से बाहर निकल आए. वहीं पहाड़ी इलाके के लोग अभी भी खौफ में हैं.
स्थानीय ने कहा- यह भूकंप पिछले हफ्ते से भी ज्यादा तेज ता
भूकंप के चलते डोडा, भदरवाह और किश्तवाड़ के सरकारी दफ्तरों में कामकाज फिलहाल ठप हो गया है. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 6 किलोमीटर नीचे था. श्रीनगर के एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि भूकंप आने पर स्कूली बच्चे डर गए थे. दुकान में जो लोग थे, वो भी डरकर बाहर आ गए. यह बहुत डरावना था. यह भूकंप पिछले हफ्ते से भी ज्यादा तेज था.
इन राज्यों में महसूस हुए भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के निदेशक ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 5.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया. भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और अन्य आसपास के राज्यों में भी महसूस किये गए थे. मुख्य भूकंप के बाद आने वाले झटके कम तीव्रता के हो सकते हैं.