भविष्यवाणी से जल्दी तबाह हो जाएगी धरती(Earth)
धरती (Earth) के खत्म होने की भविष्यवाणियां कई बार हो चुकी है. कई लोगों ने, कुछ कैलेंडर्स ने और कभी किसी जानवर की तरफ से ऐसी भविष्यवाणियां की जाती है. लेकिन इनपर जहां कुछ लोग यकीन करते हैं वहीं कई को इनपर यकीन नहीं होता है. लेकिन अगर कोई चेतावनी नासा जारी करती है, तो ज्यादातर लोग उसपर यकीन कर लेते हैं. नासा की चेतावनियां कई सालों से अंतरिक्ष रखने के बाद जारी की जाती है. ऐसे में लोग इन्हें मान लेते हैं. ताजा खबर ये है कि नासा ने जिस अंतरिक्ष तूफ़ान की भविष्यवाणी कुछ साल बाद की थी, वो अब समय से पहले आने वाला है.
वैसे तो अंतरिक्ष में कई तूफ़ान आते रहते हैं लेकिन इस बार जो तूफ़ान आने वाला है वो भयानक नतीजे लेकर आएगा. इस तूफ़ान का असर धरती पर भी होगा. धरती पर इससे भारी तबाही आ सकती है. जब सूरज के मैग्नेटिक फील्ड में हलचल होती है, तब इससे स्पेस में काफी ताकतवर रेडिएशन निकलते हैं. इसे सोलर मैक्सिमम कहा जाता है. और ये तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है. स्पेस में आने वाले इस तूफ़ान की वजह से धरती के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान होगा. साथ ही अंतरिक्ष से कई सैटेलाइट्स भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरेंगे.
सूरज पर होंगे जोरदार धमाके
अभी तक के सबूतों के मुताबिक़, जब भी सोलर स्टॉर्म आता है, सूरज में भयंकर विस्फोट होता है. जेम्स ने बताया कि इस बार ये तूफ़ान समय से पहले ही आने वाला है. इसके साथ ही ये किस समय तक जारी रहेगा, ये भी कहा नहीं जा सकता. लेकिन पहले आए तूफानों के आधार पर इसकी डेढ़ साल बताई जा रही है. धरती पर इस तूफ़ान की वजह से कई नेचुरल डिजास्टर भी आ सकते हैं. साथ ही कई तरह की समस्याएं भी देखने को मिलेंगी. अभी सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है. जब तूफ़ान हिट करेगा, तब नुकसान का असली पता चलेगा.