राष्ट्रीय

राजस्थान(राजस्थान ) से मणिपुर तक हिली धरती

नई दिल्ली: राजस्थान (राजस्थान ) से लेकर मणिपुर तक शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एक ओर जहां राजस्थान में भूकंप के बार-बार झटके महसूस किए गए, वहीं मणिपुर में भी भूकंप से धरती डोली. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक घंटे में तीन बार धरती हिली और भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकलते दिखे. जयपुर समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से पूरा शहर सहम गया और लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर भागते दिखे. जयपुर में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 और 4.4 मापी गई. फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

जयपुर शहर में शुक्रवार यानी आज सुबह एक घंटे के अंतराल में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और तीनों बार इसकी तीव्रता अलग-अलग मापी गई. जयपुर में सबसे लेटेस्ट भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी सूचना दी. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.
इससे पहले 4.22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी. वहीं, सबसे जोरदार भूकंप 4 बजकर 9 मिनट पर आया था. जयपुर में सुबह 4.9 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई. हालांकि, अब तक इन तीनों भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप इतना तेज था कि सो रहे लोगों की भी नींद खुल गई और वे घरों से बाहर भागते दिखे. झटकों से सहमे लोग फोन पर अपने परिजनों का हालचाल लेते दिखे.
वहीं, मणिपुर में भी सुबह-सुबह भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मणिपुर के उखरूल में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. मणिपुर में भी इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है. इस तरह से महज कुछ मिनट के अंतराल पर राजस्थान से लेकर मणिपुर तक धरती डोलती दिखी. सोशल मीडिया पर लोगों ने भूकंप के झटकों के कई वीडियो अपलोड किए हैं, जिनमें भूकंप का डरावना मंजर देखा जा सकता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button