प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोबर से ही 3 लाख तक कमाई
जोधपुर । जोधपुर शहर (earnings) से करीब 100 किलोमीटर दूर है लोहावट तहसील, जिसमें छोटा सा गांव है नौसर । महज 15 साल की उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया , दुनिया को देखना और समझना शुरू ही किया था कि कंधों पर परिवार का बोझ (earnings) आ गया।
42 साल की उम्र में पिता की निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारियां किसान रावल चंद के कंधों पर आ गईं। किसान के लिए जमीन बहुत मायने रखती है। जब खेती शुरू की उस समय नजदीकी किसानों ने मजाक उड़ाया।
5 हजार की प्राइवेट जॉब करने वाले रावल चंद अब गोबर से ही 3 लाख तक कमाई कर लेते हैं। किसान रावल चंद अपने खेतों में ऑर्गेनिक सब्जी भी उगाते हैं। खुद की 30 बीघा जमीन है और 80 बीघा जमीन खेती के लिए ली है।