अंतराष्ट्रीय
सुबह-सुबह म्यांमार ( Myanmar)मेंकांपी धरती
वर्मा. म्यांमार ( Myanmar) में गुरुवार सुबह भूकंप का मध्यम झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप म्यांमार में 10 किमी की गहराई में आया. एनसीएस ने ट्वीट किया, ‘रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2, भारतीय समय और तारीख: 05:19:05 एवं 04-05-2023, अक्षांश: 27.03 ; देशांतर: 96.34, गहराई: 10 किमी, स्थान: म्यांमार.’