अपराध
‘पहले हुआ चीर हरण अब हो रहा चरित्र हरण’ ,BJP नेता ने INDI गठबंधन की एकता पर उठाए सवाल -शहजाद पूनावाला
-
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर आप पर भाजपा ने साधा निशाना।
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले पर बीजेपी ने आप पर चौतरफा हमला किया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा आम आदमी पार्टी अपने ही सांसद को गद्दार कह रही हैं। पहले स्वाति मालीवल का चीर हरण हुआ और अब चरित्र हरण कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने भी इस मामले पर आप पार्टी को घेरा |
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/437035378936896