ऋषिकेश स्टेशन के बाहर ई रिक्शा E rickshaw)चालकों ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश, चार धाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा ई रिक्शा चालकों के लिए लागू किए गए नए प्लान के विरोध में नगर के तमाम ई रिक्शा (E rickshaw) चालकों ने योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।
ई रिक्शा चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि तमाम बेरोजगारों ने ई रिक्शा बैंक और प्राइवेट फाइनेंसरों से कर्ज पर लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है, जोकि परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित मार्गों पर अपने वाहनों का संचालन कर रहे हैं। इसका लाभ राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के साथ बुजुर्ग लोगों द्वारा भी उठाया जा रहा है। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में अब उनकी ई रिक्शा के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया है। उनका कहना है कि उनके ई रिक्शा को जयराम आश्रम मार्ग तक आने दिया जाए।
पुलिस विभाग का कहना है कि इनके संचालन को पुराने बस अड्डे तक अनुमति दी गई है, जिससे इससे यातायात को सुचारू रूप से नगर में चलाया जा सके। लेकिन ई रिक्शा चालक अपनी जिद पर अड़े हैं और वह नगर में भी संचालन की मांग कर रहे हैं।