अपराध

किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक को पीटा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार !

मैनपुरी- गरीब मजदूरों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है lजबकि सुशासन की बात की जा रही है दूसरी ओर शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मायाचंद्रपुर निवासी उदयवीर सिंह पुत्र रविंद्र सिंह शाक्य पूरे दिन रिक्शा चलाकर वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है 4 मार्च को गांव के ही सुशील कुमार दुबे पुत्र किशन मुरारी दुबे के आलू कोल्ड में डालने के लिए ले गया था l लेकिन कोल्ड भर जाने के कारण कोल्ड वालों ने आलू वापस कर दिए | पीड़ित ने अपने ई रिक्शा का किराया मांगा तो आरोपी ने किराया ना देने की नियत से थप्पड़ मार दिया |

जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना भोगांव में की पीड़ित का आरोप है कि 25 मार्च को शाम 6:30 बजे ई रिक्शा चलाकर अपने घर वापस आ रहा था , तभी सुशील रमन पीयूष पहले से ही घात लगाए बैठे एकाएक होकर घेर लिया बुरी तरह से डंडो से मारपीट कर दी | तमंचा कनपटी पर रख दिया जेब में रखे ₹10000 छीन लिए एवं धमकी देते हुए कहा साले तुझे जान से मार देंगे अगर तूने इस घटना की शिकायत थाने में जाकर की तो तुझे गांव में रहने नहीं दूंगा, पीड़ित नहीं लगाई न्याय की गुहार l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button