Breaking News

टीएमसी यूथ विंग ( कुंतल घोष ) के नेता के घर E.D की छापे !

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्शन मोड में है. ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता (टीएमसी) के एक और नेता के ठिकाने पर रेड की और घंटो चली रेड के बाद ईडी ने टीएमसी के नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुंतल घोष तृणमूल कांग्रेस यूथ विंग के नेता हैं. पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती के मामले में वे भी आरोपी हैं. कुंतल घोष के हुगली जिले में स्थिति आवास पर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. बता दें कि कुंतल घोष पर साल 2014 से 2021 के बीच भर्ती के जरिए 19.5 करोड़ रुपये वसूली करने का आरोप है.

केंद्रीय जांच में इस घोटाले के एक अन्य आरोप तपन मंडल द्वारा भी कुंतल घोष का नाम लिया गया है. शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कुंतल घोष से दो दिनों तक पूछताछ की गई थी. इसके बाद कुंतल घोष के सिटी ऑफिस को इसके लिए समन दिया गया था. इसके बाद ईडी द्वारा एक्शन लेते हुए कुंतल घोष के ठिकानों पर छापेमारी कई गई है. 24 घंटे चली इस तलाशी अभियान में पूछताछ करने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया है.