उत्तर प्रदेश

पेट्रोल बचाने को कबाड़ से बनाई ई-बाइक

आगरा । लॉकडाउन (e-bike ) में घर पर खाली बैठने के समय इंटरनेट पर ई-बाइक (e-bike ) की तस्वीर देखकर वेल्डिंग का काम करने वाले ने दो ई- बाइक और 1 साइकिल बनाई है। दुकान के बाहर से निकलते लोग बाइक देखकर स्वतः रुक जाते हैं।नदीम ने बताया की ई-बाइक बनाने में 30 हजार रुपये खर्च हुए हैं। चार्जिंग में 5 से 6 घंटे का समय लेती हैं। इसके बाद आराम से 50 किमी चलती हैं। बाइक की मैक्सिमम स्पीड 35 किमी है।

3 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। दो दिन पूर्व एक रिश्तेदार ने जरूरत बताकर बाइक मांगी और अपने नाम से मीडिया में प्रमोशन कर दिया। मामले की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। दुकान खुलते ही उन्होंने सबसे पहले कबाड़ से पुरानी साइकिल का फ्रेम खरीदा और उसे मोडिफाई करते हुए उसमें कार के पहिये लगाए।

हैंडल ऊंचा और बैठने की कंफर्टेबल व्यवस्था के बाद उन्होंने साइकिल इस्तेमाल करना शुरू किया।बता दें की आगरा के बालूगंज क्षेत्र में एसएसपी आवास के पास वेल्डिंग का काम करने वाले नदीम कुरैशी अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं। झूले, सीढ़ियों पर चढ़ने वाली व्हील चेयर शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाले जयमाला के घूमने वाले स्टेज आदि चीजें बनाना इन्हें बहुत पसंद है।

बीच मे 12 वाल्ट की चार बैटरियां लगाई। बाइक रात में भी चल सकें इसलिए उसमें इंडिकेटर और हेडलाइट भी लगाई। 1 पेट्रोल बाइक के जैसी सभी सुविधाएं देने के बाद दोनों ई- बाइक को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। नदीम अकेले घूमने के लिए राकेट की शक्ल की सिंगल सीटर और परिवार के साथ के लिए लूना के लुक की बाइक को इस्तेमाल करते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button