उत्तर प्रदेश

लंबित प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय ऋण वितरण हेतु बैंक वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें जाये

शामली – (शोभित वालिया) –मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा आगामी दिनांक 07-07-2023 को जनपद वाराणसी उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित कार्यक्रम में पी.एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय चरण के स्वनिधि ऋण की धनराशि single click के माध्यम से अंतरित की जायेगी। जिसके चलते उक्त कार्यक्रम को लेकर अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर  सभी नगर निकायों को अधिक से अधिक नए आवेदन प्राप्त कर कराने तथा तत्काल बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया लंबित प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय ऋण  वितरण हेतु बैंक वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें जाये कोई भी बैंक रीटर्न न कर आवदनों को तत्काल स्वीकृत करें। स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त पात्र वेंडर्स को 08 योजनाओं से शत प्रतिशत लिंकेज किया जाए। उक्त बैठक में श्री प्रदीप कांत परियोजना अधिकारी डूडा शामली, अग्रणी जिला प्रबंधक शामली, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय,ज़िला बैंक कॉर्डिनेटर तथा शहर मिशन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button