बीएसए ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक समेत 03 शिक्षकों का रोका वेतन’- नकारा शिक्षकों में मची हड़कंप !
जौनपुर-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने आज गुरुवार को जिले के 03 ब्लाकों में रेंडम चेकिंग की। इस दौरान विद्यालयों में भारी खामियां मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक समेत 3 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। पट्टीनरेंद्रपुर विद्यालय में शिक्षामित्र का मानदेय रोक दिया गया है। स्कूल में नामांकित छात्र संख्या की अपेक्षा बच्चों की संख्या बेहद कम रही। बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीम करंजाकला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मानवल में प्रातः 8 बजे पहुंची तो शिक्षकों में हड़कंप मच गया। विद्यालय में कार्यरत दो सहायक अध्यापक अरविन्द कुमार यादव व नीलू सिंह अनुपस्थित पायी गयी। जिसके कारण उक्त सहायक अध्यापकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय में कार्यरत अन्य सहायक अध्यापक’ शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 111 छात्र छात्राओं के सापेक्ष सिर्फ 10 छात्र/छात्रा उपस्थित पाये गये। अधोहस्ताक्षरी द्वारा छात्रों की प्रार्थना सभा मे प्रतिभाग किया गया। विद्यालय प्रांगण मे गन्दगी व्याप्त पायी गयी।
जिसके कारण सम्बंधित प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया। सुईथाकला ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बसौली, वि0क्षे0- सुइथाकला में पूर्वान्ह 09ः10 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विरेन्द्र प्रताप तिवारी सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर थे। शेष समस्त अध्यापक ‘शिक्षामित्र’ अनुदेशक उपस्थित पाये गये।
अधोहस्ताक्षरी द्वारा विद्यालय प्रांगण मे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गयी। जिसमे विद्यालय मे उपस्थित समस्त अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सम्बंधित ग्राम सभा मे जाकर अधोहस्ताक्षरी द्वारा 20 छात्रों का नामांकन विद्यालय में कराया गया। विद्यालय मे उपस्थित समस्त शिक्षकध्शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय प्रांगण की साफ- सफाई नियमित रूप से किये जाने, छात्रों के अधिगम स्तर व नामांकन मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें हेतु कार्ययोजना बनाने व विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं के विद्यालय मे उपस्थिति एवं ठहराव के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये। खुटहन विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पट्टीनरेन्द्रपुर में पूर्वान्ह 10ः50 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जांच में रेखा सिंह शिक्षामित्र एक जुलाई से अद्यतन अनुपस्थित पायी गयी। उनका निरीक्षण तिथि तक मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय मे कार्यरत अन्य समस्त अध्यापक, शिक्षामित्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय का प्रांगण बहुत गन्दा पाया गया।