main slideअपराध
अज्ञात कारणों से किशोर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त !
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गाँव महटोली में एक किशोर सक्षमसिन्ह पुत्र रामनारायण उम्र करीव 17 बर्ष ने किन्ही अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।थाना प्रभारी राजेश कुमार को इसकी जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तो मोके पर पहुंच कर शब का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम ग्रह भिजवाया और जाँच प्रारम्भ कर दी है।