राष्ट्रीय

अज्ञात कारणों से लगी आग लगभग डेढ़ लाख का नुकसान

बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव इमायदपुर में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार झोपड़ी में रहकर ही अपनी गुजर-बसर करता था साथ ही जानवरों के साथ ही खाने-पीने की वस्तुएं ही इस बड़ी झोपड़ी के अंदर ही रहती थी आग लगने के कारण सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है क्षेत्रीय लेखपाल में छति आकलन की रिपोर्ट तहसील भेज दी है।

गांव इमायदपुर निवासी अरविंद पुत्र रतन सिंह गांव के बाहर झोपड़ी नुमा घर बनाकर रहते हैं जिसमें बेड खाने पीने की वस्तुओं के साथ ही रोजमर्रा के सामान चारपाई रजाई गद्दा बेड गैस चूल्हा आदि रखा था ।साथ ही नगदी भी उसी झोपड़ी में ही रखी थी एक बड़े बक्से में काफी सामान रखा था घर के सारे लोग झोपड़ी के समीप एक खेत में आलू की फसल में पानी लगाने का कार्य कर रहे थे आज इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही पास ही बंदी दो भैसे भी गंभीर रूप से झुलस गई साथ ही आग लगने सभी सामान जलकर राख हो गए । ग्रामीणों ने दौड़कर आपको काफी मशक्कत के बाद आग को वुझा लिया नहीं तो गांव में काफी भयंकर घटना हो जाती क्षेत्रीय लेखपाल रामअवतार में छति आ कलन की रिपोर्ट तहसील भेज दी है । घरेलू सामान के साथ ही खाने पीने की वस्तुओं व नगदी सहित कीमती सामान जलकर हुआ राख झोपड़ी के किनारे बधी 2 भैंस भी गंभीर रूप से झुलसी। क्षेत्रीय लेखपाल ने आकलन की रिपोर्ट भेजी तहसील।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button