विद्युत कटौती के चलते जनमानस हुआ बेहाल भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना हुआ मुश्किल !
बिछवां -बिकासखंण्ड सुल्तानगंज के गांव सुल्तानगंज व हंन्नूखेड़ा विद्युत उप केन्द्र स्थित सिमरई का इस समय बुरा हाल है। विद्युत कर्मियों की मनमानी के चलते आए दिन रोस्टिंग के बाद भी अघोषित विद्युत कटौती की जाती है जिसके चलते ग्रामीणों का बुरा हाल हो चला है। जहां इस समय भीषण गर्मी अपने चरम पर है वहीं विद्युत कर्मचारी दिन हो या रात हर समय विद्युत कटौती करते रहते हैं । विद्युत न आने का कोई समय है और न जाने का। हर समय आया राम गया राम जैसी स्थिति रहती है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के पूछने पर विद्युत कर्मी ब्रेकडाउन , विद्युत फाल्ट एवं शटडाउन के नाम पर कटौती होंना बता देते हैं। दिन में भीषण गर्मी और रात में मच्छरों लोगों की नींद हराम कर रखी है। क्षेत्रीय लोगों अजय कुमार , अजीत चौहान, विनय शाक्य, संतराम राजपूत, कोतवाल सिंह, राजवीर सिंह, भूपेंद्र राजपूत, अनुज राजपूत, शिशुपाल राजपूत, लोकपाल राजपूत, अभिषेक राजपूत पंकज पांडेय, धीरज शाक्य, वीरपाल चौहान, शिवकुमार , दिनेश राजपूत राम सिंह, विनोद कुमार, हरपाल सिंह , रामनरेश सिंह आदि ने जिलाधिकारी से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने की मांग की है।