विधुत विभाग की लापरवाही से युवक बुरी तरह झुलसा और हुआ अंग-भंग !
गोण्डा – ( रामजी लाल गोस्वामी) – उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिला के देवी पाटन क्षेत्र के अन्तर्गत अधिशाषी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड द्वितीय क्षेत्र परसपुर विजली घर से निकलने वाली हाईटेंशन लाइन लगभग 100 वर्ष पूर्व में लगाई गई थी, तार जर्जर होने के कारण प्रति वर्ष कोई न कोई घटना होती रहती है, कई लोगों की जान जा चुकी है,
21जनवरी2023 को शाम करीब5.00 बजे ग्राम पंचायत बसन्त विपरीत, खोदनापुर निवासी मायाराम गोस्वामी पुत्र बाऊर गोस्वामी अपना खेत देखने गया था, उसी समय 11 हजार केवी हाईटेंशन तार अचानक उनके ऊपर टूट कर गिर गया, जिससे वह गम्भीर रूप से जल गये जहाँ तक कि एक हाथ गवा बैठे, इनके इलाज में करीब- करीब तीस से चालीस लाख रुपये खर्च हो चुका है, पीड़ित परिवार आज भुखमरी की कगार पर आ गया है, पीड़ित ने जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश के आला अधिकारियों तक कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र भेजे है, कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, अब निराश हो कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से मदत की गुहार की है।देखना यह है कि पीड़ित परिवार को मदत मिलती है, या सीएम योगी जी का झूठा स्नेह सवित होता है, यह तो आगे आने समय ही बताएगा।