अतिरिक्त दहेज के लालच में विवाहिता को घर से निकाला !
किशनी – थाना क्षेत्र के कस्बा कुसमरा के कटरा मोहल्ला निवासी एक विवाहिता को ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज के लालच में घर से निकाल दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा निवासी आकांक्षा पत्नी अजय प्रकाश ने बताया कि उसकी शादी 3 वर्ष पूर्व जनपद फैजाबाद के सुदामा नगर निवासी अजय प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता द्वारा सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया गया था लेकिन इसके बाद भी उसके पति अजय प्रकाश ससुर ओमप्रकाश सास पुष्पा देवी देवर हर्ष प्रकाश नंद पूजा व आरती उससे दो लाख व बाइक लाने की मांग करते रहे जब उसने घर की माली हालत देखकर उनसे दहेज लाने के लिए मना किया तो इन लोगों ने उसे भूखा प्यासा रखकर उसका उत्पीड़न किया। इस दौरान उसके पिता ने पंचायत कर मामले को सुलझाना चाहा लेकिन यह लोग नहीं माने और बीते 15 मई को बाइक पर बैठाकर उसे मारपीट कर कस्बे में छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।