तेज रफ्तार रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस हाइवे किनारे डिवाइडर पर जा चढ़ी !
अफजलगढ़ – राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव भूतपुरी के समीप एक तेज रफ्तार रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस हाइवे किनारे डिवाइडर पर जा चढ़ी जिसमें ड्राइवर सहित तीन यात्रियों को मामूली चोट आई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ सभी यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। बुधवार की सुबह लोनी डिपो की रोडवेज बस को पुराना कालागढ़ निवासी चालक ताजिम पुत्र चांद खां कालागढ़ से दिल्ली के लिए जा रही थी। बस में करीब सात सवारियां बैठी थी बस जब धामपुर अफजलगढ़़ मार्ग पर स्थित गांव भूतपुरी के समीप पहुंची तभी अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिसके चलते चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क के बीचोबीच डिवाइडर पर चढ़ गई।
दुर्घटना में मार्ग की रेलिंग व खम्भा सहित बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई बस में सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद कोतवाल मनोज कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह, हल्का इंचार्ज जीत सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बस में मौजूद करीब तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया। गनीमत रही कि इस दौरान उधर कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। स्टेयरिंग फेल होने के वजह टाईराइड की गोली निकालने से बस लहराती हुई सड़क के बीचोबीच डिवाइडर पर चढ़ गई थी। हादसे में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए थे। बस जरा भी आगे बढ़ जाती तो पलट सकती थी। यदि ऐसा होता तो निश्चित तौर पर हादसा बड़ा हो सकता था।