main slideबडी खबरें

पूरा घर जल जाने से दो दो पैसों को परिवार हो रहा मोहताज !

फतेहपुर(  राजू गोस्वामी) – जनपद फतेहपुर के खजुआ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सैमसी में चार दिन पहले पूरे घर में आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया, आग से खाक हुए घर को अभी तक प्रशासनिक मदद नहीं मिल पाई जिस परिवार की स्थित बहुत दयनीय है, ग्राम पंचायत के ग्राम सैमसी जहानाबाद विधानसभा के रामनारायण निषाद का घर गृहस्थी और 6 मई की बेटी की सादी का सहारा खरीदा हुआ दहेज का सामान कुछ कर्ज लिया हुवा दो लाख का सामान सब कुछ राख हो गया है जिस आग की चपेट में चार बकरी जल गई चीन बकरियों को बचाने की स्थित में राम नारायण की पत्नी श्यामकली उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज से होने के पश्चात गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया ,

आज की स्थिति में पूरा परिवार प्रधानमंत्री शौचालय में खाना बनाने व त्रिपाल में रहने को मजबूर है राम नारायण निषाद के अनुसार – माननीय विधायक श्री राजेंद्र पटेल (2500 सौ की तत्काल मदद की गई ) व माननीय सांसद निरंजन ज्योति जी से अपील है कि बहुत ही तत्काल प्रशासनिक मदद आवास की गुजारिश करता हूं और अपने सोशल मीडिया के मित्र व पत्रकार बंधुवो से हांथ जोड़कर अपील करता हूं की अभी फिलहाल के लिए दयनीय स्थिति देखते हुवे खानपान बेवस्था के लिए 10,50,100,200,500,,, इत्यादि आपदा प्रभावित परिवार की मदद करे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button