अधिकारियों की उदासीनता से जनपद के जलाशय खाली
बलरामपुर । बलरामपुर (indifference) में अधिकारियों की उदासीनता (indifference) से जनपद के जलाशय खाली हो रहें हैं। जलाशय खाली होने से मछलियों सहित अनेक जीव जंतुओं के जीवन को खतरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 16 से 22 जुलाई तक भू जल संरक्षण सप्ताह मनाए का आवाह्न किया गया था। फिर भी मुख्यमंत्री के आदेशों का संज्ञान नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह डीपी ने गहरी चिंता जताते हुए जल की बर्बादी रोके जाने की मांग की है। इससे हजारों किसानों को सिचाई में लाभ होता था तथा तमाम वन्य जीव पानी पीते थे, लेकिन इस वर्ष अभी तक नाला बांधा नहीं गया जलाशय में पानी ना के बराबर है, जो पानी है भी लापरवाही के कारण नहर से निकल रहा है।
आधा सिंचाई में जा रहा है और आधा पानी नहर कटने के कारण पेरा नाले में गिर कर बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा है कि मुख्य विकास अधिकारी स्तर के आधिकारी को भी विभाग द्वारा गुमराह किया जा रहा है। कई बार आख्या मागने पर भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। विभाग द्वारा जलाशय खाली कराकर भू माफियाओं द्वारा खेती एंव अन्य कार्य करा कर धन उगाही की जाती रही है। पूरे विभाग द्वारा मनमानी व लापरवाही की जा रही है।