main slideउत्तर प्रदेश

एआरटीओ की कार्रवाई से डग्गामार वाहनों में हड़कंप। आधा दर्जन से अधिक वाहनो को थाने में कराया सीज !

बिछवा – थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से डग्गेमारी करने वाले आधा दर्जन से अधिक वाहनों को ग्रामीणों की शिकायत पर एआरटीओ मैनपुरी शिवम यादव ने चेक करने के बाद 8 बाहनों को सीज करया है जिन्हें थाने लाकर खड़ा करा दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के डग्गामार वाहनों चालकों में हड़कंप मच गया है। आरटीओ की कार्रवाई के बाद यात्रियों को असुविधा भी हुई । शासन की मंशा अनुसार जिस रोड पर प्राइवेट वाहन बसों का संचालन होता है साथ ही जो बसे टैक्स अदा करती है उन मार्गों पर छोटे वाहन डग्गामारी करते हैं जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बस संचालकों ने मामले की शिकायत की उसके बाद एआरटीओ मैनपुरी शिवम यादव ने क्षेत्र के फर्दपुर छाछा मार्ग फर्दपुर से भनऊ मार्ग व जीटी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की है चालान किया है साथी 8 डग्गामार वाहनों को शीज पर उन्हें थाने में खड़ा कराया है ।

एआरटीओ की चेकिंग के बाद डग्गामार वाहनों में हड़कंप मच गया है साथ ही कई वाहन चालक अपने वाहनों को गांव की तरफ भगा ले गए साथ ही जितने बाहर एआरटीओ के कर्मचारियों द्वारा रोके गए सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है साथ ही कई वाहनों ऑटो में अत्यधिक सवारियां भरी थी साथ ही स्कूली छात्राएं भी भरी थी । कुछ ऑटो चालको को हिदायत देने के बाद रवाना कर दिया। एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि 8 को सीज कर दिया गया है साथ ही अन्य बीमारी वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button