पुरानी रंजिश के चलते दवंगो ने पिता, पुत्री को गाली गलौज करते हुए की मारपीट
बिछवां:थाना क्षेत्र के गांव वढेरा निवासी एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते गुरुवार की सुबह उसे व उसकी पुत्री को गांव निवासी ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है।
रसूखदारों ने सरकारी जमीन से मुड्डी उखाड़कर बो दी फसल
थाना क्षेत्र के गांव वढ़ेरा निवासी ज्ञानपाल पुत्र सियाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग मैं अपने घर पर टीन सैट डलवा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के ही राजनरायन पुत्र मंगली सिंह निवासी ग्राम भूड़ नगरिया जनपद फरुखाबाद व गिरीश पुत्र दलेल सिंह, शीटू रीटू पुत्रगण गिरीश चंन्द्र, सतेन्द्र कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी गण वढ़ेरा एकराय होकर आए और गाली गलौज करने लगे जव उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरी बेटी पूजा को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है।