अपराध

पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने युवक को पीट कर किया गम्भीर घायल !

मैंनपुरी – कुरावली क्षेत्र में कुछ दबंगो द्वारा एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते इतना पीटा की जान पर बन आई। मामले का सज्ञान लेते हुए कुरावली पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध की कार्यवाही। जनपद मैंनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र ग्राम शाहदतपुर निवासी अभय प्रताप पुत्र गोविन्द सिंह और ड्राइवर साथ गाड़ी में पेट्रोल पढ़वाने शाहदतपुर से कुरावली आए हुए थे। मौका देख गांव के ही कुछ नामज़द दबंग लोकेन्द्र पुत्र जगतपाल, गोलू पुत्र ब्रजेश, राजन उर्फ रजत पुत्र सतेन्द्र सिंह व एक अज्ञात निवासीगण कुवरपुर थाना कुरावली ने पीड़ित को घेर लिया और इतना पीटा की युवक की जान पर बन आई।

इस घटना की शिकायत पीड़ित के परिजनों द्वारा कुरावली थाने में करते हुए बताया कि नामजदों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुरावली घिरोर अड्डे पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास घेर लिया और लाठी सरिया से बुरी तरह पीटा साथ ही गाड़ी ओमनी भी छतिग्रस्त हो गई। लोगो को इखट्टा होता देख दबंग पीड़ित को अदमरा छोड़ भाग खड़े हुए। परिजनों द्वारा कुरावली पुलिस को सूचना दी गई। जिसका सज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने दबंगो के विरुद्ध जाच करते हुए धारा 323, 427, 506, 307, लगते हुए कार्यवाही की। परन्तु अभियुक्त अभी भी फरार है जिसकी कुरावली पुलिस द्वारा छापे मारी जारी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button