यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते जनपद शामली के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
शामली शहर में किसी भी मार्ग से निकलना है तो एक दो घंटे का अतिरिक्त समय लेकर चले। चूंकि यहां से यातायात पुलिस गायब रहती है और शहर के हर मुख्य मार्ग पर वाहनों का जाम लगा रहता है। शुक्रवार शानिवार को भी ऐसा ही हुआ। शहर के एम एस के रोड समेत कैराना रोड दिल्ली बस स्टैंड वर्मा मार्केट हनुमान रोड कई मार्गों पर वाहनों का भीषण जाम में लोग फंसे रहे। न तो यातायात पुलिस दिखाई दी और न ही उनके सहयोगी होमगार्ड। कई मार्ग ऐसे थे। जहां लोगों को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं मिल सका। स्वदेशी जागरण मंच और राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के पदअधिकारियों से अलग अलग बात करते हुए पता चला की यातायात पुलिस ऐसे ही गायब रहती है चौराहा से यातायात हमेशा खराब रहती है
आये दिन शहर के विजय चौक, अर्जता चौक, बुढ़ाना रोड, एमएसके रोड, धीमानपुरा रोड, वर्मा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का जाम लगा रहा। दोपहर डेढ़ बजे स्कूलों की छुट्टी होने के कारण शहर के विजय चौक, फव्वारा चौक, हनुमान रोड, आदि स्थानों पर स्कूली
की बसों का जाम लगा रहा। और एंबुलेंस जाम में फंसी रहती है इमरजेंसी एम्बुलेंस में गए हुए मरीजों को जाम होने के कारण जान का जोखिम उठाना पड़ता है रोजाना से 20-20 से 30 मिनट देरी से छात्र छात्राएं अपने घर पहुंच पाए। वहीं शाम चार बजे शहर के एमएसके रोड, वर्मा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। करीब एक तक वाहनों की लंबी कतार के बीच लोग खड़े रहे। शहर के शिव चौक, अग्रसेन पार्क, बुढ़ाना रोड पर लोगों को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं मिल सका मुख्य मार्गों पर जाम न लगे।
20 सितम्बर 2024 को जनपद में “मेगा ऋण शिविर” आयोजित किया जाएगा !
वाहनों की लंबी कतार र होने के कारण लोक बाजारों से गुजरे जिस कारण बाजार में भी वाहनों का जाम लग गया वहीं टीएसआई सुखविंदर सिंह ने बात करने पर उनसे कोई संपर्क नहीं बन पाया जिस कारण लापता यातायात पुलिस को बाजार में भी वाहनों का जाम लग लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा गया। किसी भी मुख्य चुनाव पर यातायात पुलिस नहीं दिखाई दी कई स्थानों पर यातायात पुलिस के सही होगी होमगार्ड को दिखाई नहीं दिए होमगार्ड की भी खाना पूर्ति कर रहे हैं