बडी खबरें

नहर में पानी न आने से किसान परेशान,न हो पा रही सिंचाई और न पलेवा

बिछवां,बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बेबर फीडर नहर में पानी न आने से किसानों की फसलें सूखने के कगार पर है वहीं गेंहू की बुबाई के लिए खेतों का पलेवा नहीं हो पा रहा है। किसान अन्य साधनों को अपना रहे हैं जिससे अधिक समय और धन की वरवादी हो रही है। किसानों ने जिलाधिकारी से नहर में पानी छुड़वाने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की

बताते चलें कि बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र से गुजरने वाली बेबर ब्रांच नहर सूखी पड़ी है। नहर में लगभग डेढ़ माह से पानी नहीं है। नहर में पानी न आने से किसान परेशान हैं। न तो सरसों, आलू आदि फसलों की सिंचाई हो पा रही है और न गेंहू की बुबाई के लिए खेतों का पलेवा हो पा रहा है।नहर के किनारे फसलों की सिंचाई का एकमात्र साधन नहर का पानी ही है। नहर में पानी न आने से गेहूं की बुवाई पर देरी का असर पड़ेगा क्योंकि कि अभी तक किसानों ने खेतों का पलेवा नहीं कर पाया है। किसानों का आरोप है कि अन्य साधनों से जव सिंचाई या पलेवा करते हैं तो धन की वरवादी तो हो ही रही है और समय से पानी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रीय लोगों वीरपाल सिंह, आशाराम, अनूप सिंह, सौदान सिंह, बिजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, अंकित बाबू, ओंमकार सिंह, बाबूराम, जितेंन्द्र सिंह, लाखन सिंह आदि ने जिलाधिकारी से नहर में पानी छुड़वाने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button