खेल

सुदर्शन और यशस्वी के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने बनाए 264 रन 0-ऋ षभ पंत चोटिल होकर मैदान से एम्बुलेंस में गए बाहर !

मैनचेस्टर-: ( 24 जुलाई )-: भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन की समाप्ति तक 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. इस मैच पहले दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट बेन स्टोक्स ने हासिल किए. इस मैच में भारत और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ऋषभ पंत का चोटिल होना और मिनी एम्बुलेंस से मैदान से बाहर जाना दुखद रहा. दरअसल पंत ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रन बना रहे थे.

उन्होंने 48 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए लेकिन 67वें ओवर की चौथी गेंद जो क्रिस वोक्स ने डाली उस पर गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, उन्होंने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उसके पैर पर लगी. इससे उनके पैर चोट लग गई. इस वजह से पंत चलने में असमर्थ हो गए उनके पैर पर सूजन भी देखी गई. तभी डॉक्टरों की एक टीम पहुंची और उनकी जांच की गई.

चोट की गंभीरता के कारण उन्हें एम्बुलेंस द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया. फिलहाल चोट की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, जिस स्थान पर गेंद लगी थी, वहां से खून भी निकलता हुआ देखा गया.

इसके अलावा, सूजन भी दिखाई दी, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया. अगर पंत नहीं खेल पाते हैं तो भारत को सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही बल्लेबाजी करनी पड़ेगी जबकि ध्रुव जुरेल क्षेत्ररक्षण करते हुए विकेटकीपिंग भी करेंगे.

इस मैच में भारतीय टीम टॉस हार गई और उसे पहले बल्लेबाजी का न्योता इंग्लैंड के द्वारा दिया गया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े. भारत ने पहले सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 26 ओवर में 78 रन बनाए. इसके बाद दूसरे सेशन में भारत को तीन झटके लगे. भारत ने पहले केएल राहुल, और यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाया. इसके बाद लंच से पहले कप्तान शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए. इस दौरान साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा.

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 96 बॉल में 9 चौके और 1 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 107 बॉल में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 58 रनों की पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने 98 बॉल में 4 चौकों की सहायता के साथ 46 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल बेन स्टोक्स की एक अंदर आती हुई बॉल को छोड़ने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. गिल ने 23 बॉल में 1 चौकी की मदद से सिर्फ 12 रन बनाए. इसके बाद साई सुदर्शन ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 134 बॉल में 6 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. साई सुदर्शन ने इस मैच में 155 बॉल में 7 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. भारत के लिए दिन का खेल खत्म होने तक शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा दोनों 19-19 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button