उत्तर प्रदेश

नींद आ जाने से अनियंत्रित कंटेनर बाल बाल बचा चालक पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर को हटवाकर मार्ग कराया सुचारू !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक मार्ग पर दोपहर में एक कंटेनर चालक को अचानक नींद की झपकी आ गयी तो कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को सड़क से हटवाकर मार्ग सुचारू कराया। बताते चलें कि रविवार की दोपहर दो बजे के लगभग एक कंटेनर मैनपुरी कुरावली मार्ग पर शालिमपुर के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर सड़क पर पलट जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया।

कंटेनर पलटने की सूचना थाना पुलिस को दी गई तो सूचना पाकर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और कंटेनर को सड़क से हटवाकर जाम को खुलवाया। कंटेनर के चालक ने सुरेन्द्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी रसूलाबाद ने बताया कि वह फरीदाबाद से टावर का सामान लोड कर बंगलुरु के लिए जा रहा था तभी अचानक नींद का झोंका आ गया और कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वहीं चालक भी सुरक्षित बच गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button