railway press release

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोण्डा-बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन !

गोरखपुर -: (27 नवम्बर, 2024 ) -: रेलवे प्रषासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोण्डा-बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

– आनन्द विहार टर्मिनस 01, 08 एवं 15 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– नई दिल्ली से 28 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04058 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– नई दिल्ली से 28 नवम्बर, 05, 12 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15530 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– मथुरा जं. से 29 नवम्बर, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16 एवं 18 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस 29 नवम्बर तथा 06 एवं 13 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– दिल्ली से 29 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04006 दिल्ली-जयनगर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस 30 नवम्बर तथा 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस 30 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04044 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

नियंत्रण-
– आनन्द विहार टर्मिनस से 29 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विषेष गाड़ी मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– कोचूवेली से 27 नवम्बर से 17 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– यशवन्तपुर से 01 से 16 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– एर्नाकूलम से 29 नवम्बर से 13 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 12522 एर्नाकूलम-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– गोमतीनगर से 02 से 16 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button