दिल्ली

दुबई (Dubai )जाने वाला विमान चिड़िया से टकराया

नई दिल्ली. दुबई (Dubai ) जाने वाले FedEx के विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद चिड़िया से टकराने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर उतर सके और तकनीकी विशेषज्ञ फिर से उड़ान की मंजूरी देने से पहले विमान में किसी तकनीकी खराबी की जांच कर सकें.

सूत्रों ने कहा कि पक्षी से टकराने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन वे बड़ी तकनीकी चुनौतियां पेश करती हैं. इस तरह की टक्कर घातक रूप से खतरनाक साबित हो सकती हैं. गौरतलब है कि फरवरी में सूरत से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को टेकऑफ के दौरान पक्षी से टकराने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि विमान अहमदाबाद में सुरक्षित उतर गया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button