नूंह में खनन माफिया (Mining mafia)ने की डीएसपी की हत्या

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. जहां तावड़ू के पंचगांव में अवैध खनन माफिया (Mining mafia) ने डीएसपी सिंह के ऊपर डंपर चढ़ा दिया. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपीस सुरेंद्र सिंह की इसी साल रिटायरमेंट होनी थी. जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे. जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गी.
वहीं घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी मौजूद हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू में तैनात थे. डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे. वहीं इस मामले पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस इलाके में अवैध तरीके से माइनिंग हो रही थी. अवैध खनन कहां हो रहा है जानकारी ले रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
मामला गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव का है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह को अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर लेकर उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे. वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया. टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई.