अपराध
शराब ने नशे में धुत पिता पुत्रों ने मारपीट कर किया घायल पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट की दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के फरेंजी निवासी सुनील कुमार ने मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है।आरोप है कि गांव के ही सुभाष व उनके पुत्र रामू तथा लक्ष्मण ने शराब के नशे में गालियां मुझे व मेरे घर वालों को दे रहे थे।मना करने पर उपरोक्त ने मुझे व मेरे भाई रवी तथा रामू को लात घूंसों व लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।जिसका इलाज सीएचसी से रैफर करने के बाद जिला अस्पताल में चल रहा है।उपरोक्त ने जान से मारने की धमकी भी दी है।पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।