नशे में धुत महिला टीचर (female teacher )पहुंची स्कूल

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के टिकैतगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक महिला टीचर (female teacher ) शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंच गई लेकिन, क्लास में उसको होश नहीं रहा और वो बेसुध हो गई. इसके बाद अचानक स्कूल की चेकिंग के लिए वहां ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी पहुंच गए. महिला टीचर की हालत देखकर वो हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने महिला टीचर को उठाने की कोशिश की लेकिन, वो फिर भी नहीं जगीं.
ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी ने स्कूल में क्या देखा?
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी जब जांच के लिए टिकैतगंज के प्राइमरी स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शराब के नशे में धुत महिला टीचर जमीन पर बेसुध लेटी हुई थीं. ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी सुबह करीब 11 बजे जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे. ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी ने कहा कि महिला टीचर को जमीन पर पड़ा देख पहले मैं घबरा गया कि अचानक उनकी तबीयत तो खराब नहीं हो गई है. लेकिन जब मैंने क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि टीचर शराब के नशे में हैं. ये सुनकर मैं हैरान रह गया.
बता दें कि टिकैतगंज का ये प्राइमरी स्कूल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 430 किलोमीटर दूर है और जशपुर जिले में स्थित है. टिकैतगंज के इस प्राइमरी स्कूल में 54 बच्चे पढ़ते हैं. ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी ने महिला टीचर की हालत देखने के बाद एएसपी को इस बात की सूचना दी कि और महिला टीचर की मेडिकल जांच में मदद के लिए कहा. फिर मौके पर दो महिला कॉन्स्टेबल पहुंचीं और महिला टीचर को जिला अस्पताल ले गईं.
नशे में धुत होकर आती थीं स्कूल
उन्होंने बताया कि बच्चों से पूछताछ में मालूम हुआ है कि आरोपी महिला टीचर पिछले कई दिनों से स्कूल में नशे में धुत होकर आ रही थी. महिला टीचर को चेतावनी दे दी गई है कि वो तुरंत अपनी इस आदत को छोड़ दें.