uncategrized
शराब के नशे में धुत कार चालक ने दो लोगों रौंदा
Punjab:शराब के नशे में धुत आई.20 कार चालक ने बुधवार रात सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए गलत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित तेज रफ्तार कार खेतों में जा गिरी। इस हादसे में मोगा के गांव चड़िक वासी हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी सुखमंदर सिंह ने सरकारी अस्पताल फरीदकोट में दम तोड़ दिया।थाना दाखा की पुलिस ने मृतक हरभजन सिंह के पिता अजैब सिंह की शिकायत पर कार चालक अमरजीत सिंह वासी जोशी नगर हैबोवाल कलां लुधियाना के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।