सीमावर्ती राज्यों से चल रहा कैप्सूलों के माध्यम से नशे का कारोबार
Punjab:हरियाणा के युवाओं की नसों में नशा घोलने का काम कर रहे तस्कर सीमावर्ती राज्यों से सप्लाई कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि इसमें पंजाब से एक.दो प्रतिशत जबकि बिहार, झारखंड, दिल्ली, राजस्थान के रास्ते हरियाणा में अधिक नशा आ रहा है।इस नैक्सस को तोड़ने के लिए अंबाला पुलिस ने पिछले वर्ष जो सख्ती से कार्रवाई की थी। इस साल उसे और तेज कर दिया है। इस साल चार महीनों में ही अंबाला पुलिस ने 66 से अधिक मामले नशे के पकड़े हैं। जो पिछले साल की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इस बार नशे की कॉमर्शियल खेपों पर अंबाला पुलिस ने ध्यान दिया है।इस साल लगातार नशे की कॉमर्शियल डिलीवरी को पकड़ा गया है। इसमें पुलिस को नशे के नेटवर्क के कई चौकाने वाले राज भी पता लगे हैं। इसमें सामने आया है कि कि सूखा नशा ही नहीं, बल्कि कैप्सूलों के माध्यम से नशे का कारोबार काफी चल रहा था।