main slideखेलमनोरंजनराष्ट्रीय

DRS को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच का विवाद बकवास

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान DRS को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच जो बातें हुई उसके बाद उन दोनों के बीच के विवाद की पुरानी अफवाहों को बकवास करार दिया। दरअसल भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान कोहली ने कप्तान रोहित को डीआरएस लेने के लिए तब मना लिया था जब चहल की एक गेंद शामराह ब्रुक्स के बल्ले का किनारा लेते हुए रिषभ पंत के दस्ताने में चली गई थी।

महामारी के बीच प्रपोज़ डे कैसे मनाया जाए ?

इसके बाद चहल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने मना कर दिया था। वहीं रिषभ पंत भी श्योर नहीं थे कि ये कैच था कि नहीं, लेकिन विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पूरी तरह से श्योर होकर कहा कि ये आउट है और फिर हिटमैन ने डीआरएस लेने का फैसला किया। कमाल की बात ये रही कि ये फैसला सही साबित हुआ और ब्रुक्स आउट करार दिए गए। अब गावस्कर ने कोहली के इस एक्ट को सही खेल भावना करार दिया और उन अफवाहों को बकवास करार दिया जिसमें कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद है। उन्होंने रोहित व विराट की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने बाहरी बातों पर ध्यान नहीं दिया और वो शायद इसलिए कि वो जानते हैं कि सच्चाई क्या है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button