कुशीनगर में ट्रक से दबकर चालक की मौत : दो और बुरीतरह घायल
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाटा कोतवाली क्षेत्र में नगर स्थित विकास खंड मुख्यालय के पास कानपुर से प्याज लादकर बरौली बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक का खलासी व एक अन्य व्यक्ति इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचआई कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से शव को ट्रक के नीचे से बाहर निकला गया। बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे ट्रक संख्या बीआर 04जी 1761 पर कानपुर से प्याज लादकर चालक व खलासी बिहार जा रहे थे ।जब ट्रक हाटा ब्लॉक मुख्यालय के समीप पहुंचा तो एन एच आई सड़क के किनारे पहले से खड़ी फल लदी ट्रक यूपी 34एटी 3898 मे पीछे से ठोकर मार दिया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर पलट गया। ट्रक चालक मंगल सिंह 31 वर्ष निवासी कानपुर ने कूदकर अपनी जान बचाना चाहा, लेकिन नीचे दब गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में ट्रक मे बैठे शैलेंद्र राम 31 वर्ष व विजय राय 32 वर्ष निवासी सिवान बिहार को गंभीर चोट आई। चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह, एसआई विनोद कुमार सिंह व एनएचआई कर्मचारियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।