दिल्ली
डीआरडीओ (DRDO)ने तैयार की लेजर गाइडेड एंटी टैंक ATGM मिसाइल

नई दिल्ली: भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO) ने गुरुवार को लेजर गाइडेड एंटी टैंक ATGM मिसाइल का सफल परीक्षण किया. ताइवान चीन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान भारत ने यह बड़ी उपलब्धि हांसिल की है. भारत की इस सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है.
देश की तरफ उठने वाली बुरी नजरें और भारत में अशांति फैलाने वाले लोगों के मंसूबों को नाकामयाब बनाने के लिए डीआरडीओ पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने भारतीय सेना को मजबूत बनाने के लिए कई बेहतरीन हथियार दिए हैं. अब इसी कड़ी में शामिल हो गई है लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल.